SMPS Full form

इस पोस्ट में आप जानेगे SMPS Full form क्या होती है?और  SMps क्या होता है पूरा नाम(Full form) क्या है. इसका  hindi Meaning(अर्थ) क्या होता है. SMPS computer के CPU का part होता है जो कंप्यूटर में अलग अलग हिस्सों में Electricity Provide करता है. आज के समय ज्यादातर लोग computer, और laptops का इस्तेमाल करते है तो उनमे आपने देखा होगा की CPU के अन्दर की चोकोर आकार का इस डिब्बा लगा होता है जिसे SPMS कहते है जिसका मुख्य कार्य कंप्यूटर के सभी पार्ट्स में Filtered DC Current बिजली पहुचाना होता है. आइये और भी जानते है विस्तार से SMPS Hindi meaning के बारे में.

SMPS Full form

SMPS Full Form और SMPS की जानकारी हिंदी में –

SMPS = Switched Mode Power Supply(smps) की Full form होती है इसका पुरा नाम जानने के बाद अब जानते है SMPS कैसे कार्य करता है. कंप्यूटर में Power electricity का संचालन करने के लिए SMPS लगा होता है जो Diode की मदद से बाहर से आने वाले AC current है उन्हें DC में बदलकर आगे बढाता है.

switch mode supply से यह भी ज्ञात होता है की यह DC को AC में भी convert करता है और AC को DC में भी जो की On और OFF button के द्वारा change किये जाते है अब आप अच्छे से समज गये होगे SMPS(switched mode power supply) के बारे में.

Switched Mode Power Supply के प्रकार –

Computer के लिए या कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक Devices के लिए SMPS Types अलग-अलग भी आते है जिनके कार्य भी कुछ अलग होते है तो आइये जानते है उन सभी SMPS parts के बारे में.

  • Forward Converter
  • Flyback Coverter
  •  AC-DC Converter
  • DC-DC Converter SMPS

ये 4 अलग-अलग type के SMPS है जिनका कार्य भी कुछ हद तक अलग होता है लेकिन सभी का main Work power को supply करना ही होता है.

SMPS कैसे कार्य करता है –

जब किसी भी Computer को on किया जाता है तो उसमे आने वाला Current बहुत सारे filters से होते हुए computer के main point तक पहुचता है जिसके बाद computer पूर्ण रूप से चालू होता है यह process एक cycle की तरह चलता है. जब किसी कंप्यूटर को चालू किया जाता है तो उसमे cable से होते हुए करंट सीधे AC filter तक पहुचता है.

SMPS Work

वहा से AC fliter की प्रक्रिया सुरु होती है जिसमे Nutral और phase में बीतर कई प्रकार के और फ्लिटर होते है जो AC को DC में कन्वर्ट करते है उनके बाद DC current Ractifier filter की मदद से pure DC में convert किया जाता है. इसी प्रकार यह SMPS life cycle चलती है और electricity को computer के विभिन्न पार्ट्स तक पहुचती है.

Also Read

FINal word 

दोस्तों ये थी जानकारी SMPS की Full Form के बारे में जिसमे आपने जाना smps क्या है और यह कैसे कार्य करता है मुझे आशा है की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आप Switched Mode Power Supply(SMPS) के बारे में अच्छे से समज गये होगे.

By Ankur

Leave a Reply