नमस्कार दोस्तों आज में आपको IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के बारे में जानकारी बताने वाला हु. जिसमे आप जानेगे की IRCTC क्या है और IRCTC पर New Account कैसे Register करे. इर्कटक Indian Railway की online सुविधा है जिससे पर्यटक Online TRain Ticket बुक कर सकते है. किसी भी रेल के टाइम टेबल पता कर सकते है. जिससे उनका सफ़र और भी आसन हो जाता है. भारत में लोग रेल से ज्यादा सफ़र करते है. रेल का सफ़र बहुत ही अच्छा और आरामदायक होता है. जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन पर भी काफी भीड़ होती है. और यात्रियों को Ticket के लिए घंटो लाइन में लगाना पड़ता है. लेकिन रेल के सफ़र को और भी आसान बनाने के लिए irctc.co.in वेबसाइट पर जाकर Irctc new registration करके आप भारतीय रेल की  सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है. 

IRCTC क्या है और IRCTC पर New Account कैसे बनायें? - Full Guide
irctc registration, irctc create account
IRCTC की जानकारी और IRCTC पर New Account कैसे बनायें?  – Full Guide


Irctc website के बहुत Feature (विशेषता) है जिन्हें में आपको बता रहा हु जैसे – Irctc में new account का Registration करना, Online Ticket Book करना , तत्काल  Train Book करते समय online payment करना,Railway Station चुनना रेल सफ़र के लिए Coach select करना AC, Sleeper. ये सब जानकारी आज जानेगे.

 irctc.co.in वेबसाइट के बारे में जानकारी –

Irctc भारतीय रेल के वेबसाइट है जिसकी फुल form (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) है.
www.irctc.co.in पर  irctc registration करके  हम किसी भी रेल के समय पता  कर सकते है और online Train Book कर सकते है Tatkal Ticket भी बुक कर सकते है.
 Irctc का Headquarter Delhi में है. भारतीय रेल की वेबसाइट पर एक दिन में एक मिलियन लोग आते है. इसका मतलब है की ये वेबसाइट पुरे दिन में न जाने कितनी बार खोली जाती होगी.
भारतीय रेल दुनिया का चोथा सबसे बड़ा रेल संघ है. जो की अपने आप में बहुत ही जिम्मेदारी का काम है.
ऑनलाइन ticket बुक करने से कई फायदे होते है एक तो आपका पैसा सीधा Goverment तक पहुचता है और आपको टिकेट के लिए लाइन में भी नही लगता पड़ता.

IRCTC में New Account कैसे बनाये? –  (Irctc Registration)

Irctc के बारे मे जानने के बाद अब आप जानेगे की Irctc पर new account Register करते है. ये सब में आपको डिटेल में बताउगा, आपको बस सभी Steps अच्छे से follow करने है. Image देख देख कर.
STEP-1 सबसे पहले आप www.irctc.co.in Website पर जाये.
 

STEP-2 अब आपके सामने एक  webpage खुलेगा उसमे आपको Login वाले section में जाकर नीचे Sign Up Option पर click करना है.

IRCTc New Account sign up Process Guide
irctc create account

STEP-3 अब आपको अगले webpage में अपनी जानकारी Fill (भरनी) है. मैंने फॉर्म Fill किया हुआ आप उसे देख कर भर सकते है. निचे image में देखे.

IRCTC NEw Account Registration Form Fill Guide
irctc create account
सभी Option समजने के लिए अच्छे से  पड़े.

१. Username और Password – इस आप्शन में आपको अपना username डालना है. जिसमे आप अक्षर और नंबर दोनों को मिला कर लिख सकते है जैसे (Ankur654). Password में    आप अक्षर और नंबर डाल सकते है जिसमे आपको एक छोटा और एक बड़ा Alfabates लिखना और उसके बाद नंबर. जैसे – Sa98765432.

२. Security Quastion – इसमे आपको कोई भी इक quastion सेलेक्ट कर लेना है और निचे उसका answer
 लिख देना है. ऐसा सवाल सेलेक्ट करे जिसका उत्तर आप याद रख सके.
३. First Name में अपना पहला नाम लिखे और lastname में अपना लास्ट नाम जैसे मेने लिखा है Firstname -Ankur और lastname -jha
४. यहा पर Male और Female सेलेक्ट करे और अपनी Marital status सेलेक्ट करे. merried और unmerried.
५.Date Of Birth – इसमे आपको अपनी जन्मतिथि बतानी है.
६.Occupation – इसमे आपसे पुचा है की आप की मकसद से अकाउंट बना रहे है  में आपको सलाह दुगा की इसमे PRoffesional Select करे.
७. Addhar & Pancard – अगर आपके पास आधार कार्ड और पेन कार्ड है तो आप उसका नंबर दाल सकता है.
८. Mobile & Email – इसमे आपको अपना मोबाइल नंबर और email डालनी है. याद रहे वही नंबर और ईमेल डाले हो आप इस्तेमाल करते है.
९. Nationality – इसमे आप india सेलेक्ट करे क्युकी हम भारतीय है.
१०. Residential Address- यहा पर आपको अपना पता भरना है शहर,राज्य,पिनकोड, पोस्ट ऑफिस, और फ़ोन नंबर.
११. Copy Residence to office Address – इसमें आप Yes पर क्लिक रहने दे जिससे आपकी डिटेल second पार्ट में अपने आप भर जाएगी.
१२. Captcha कोड में कोड डाले जो आपको वही पर दिखेगा.
१३. बाकि के आप्शन को ऐसे ही रहने दे और Last में   Submit Registration Form>> पर क्लिक करे.

STEP-4   Submit Registration Form पर क्लिक करने के बाद आपके सामने popup   आएगा उसमे yes yes पर क्लिक और बाद में एक और पेज खुलेगा     उसमे Accept Term & Condition पर क्लिक करे.

Accept Term and Condition For Create IRCTC Account
STEP-5 अब आपके सामने एक और popup आयेगा जिसमे लिखा होगा Thank You, और लिखा होगा की Account कन्फर्मेशन    ईमेल Register mail पर बेज दी गयी है.
IRCTC confirmation mail Sent On Email

STEP-6 अब आप अपनी Email ID check करे उसपे IRCTC की तरफ से आपके अकाउंट को activate करने का confirmation मेल आया है. तो उसमे CLICK HERE पर क्लिक करे.

Confirm Irctc Account Registration Mail

STEP-7 जब आप Click Here पर क्लिक करेगे तब आप IRCTC.co.in website के login पेज पर पहुच जायेगे. वह पर आप अपना username और password डाले और capcha कोड दाल के अकाउंट लॉग इन करे.

Login irctc Account For verify detail

STEP-8 login करने के बाद आपसे mobile Number और Email id Verify करने के लिए कहा जायेगा. Mobile number वेरीफाई करने के लिए Verify mobile no. with otp पर क्लिक करे जिसके बाद आपके नंबर पर इक Sms आयेगा उसमे OTP कोड होगा use verification बॉक्स में दाल के Submit The OTP पर क्लिक करे.

verify Email and number for irctc account
STEP-9 पिछले तरीके के हिसाब से ही  आप email वेरीफाई करले उसके लिए OTP आपके Gmail पर आएगा वह से code लेके verification बॉक्स में daal कर सबमिट करदे. बस बन गया आपका IRCTC Account.
STEP-10 Number & Email verify होने के बाद आपका Account बन चूका है. verification के बाद या तो आप autometic लॉग इन हो जायेगे. नही तो फिर आप IRCTC के Login पर जाकर अपना अकाउंट Open कर सकते है.
irctc account created sucessfully,

तो दोस्तों ये है जानकारी IRCTC के Account Register करने की आप दिए गये सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करे और अपनी सही जानकारी दे. जिससे आप आसानी से अपना  irctc create new account कर सकते है.

ये भी जाने-
१. घर बेठे Pancard के लिए ऑनलाइन apply कैसे करे
२. Voter Id कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
३. आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करे
४. E-Commerce क्या है हिंदी में जाने

Final Word –
दोस्तों ये थी जानकारी IRCTC के बारे में जहाँ पर आपने जाना  की IRCTC क्या है?  irctc.co.in पर New irctc registration   कैसे करे. मुझे आशा है की आपको मेरा ये article अच्छा लगा होगा.  अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरुर करे. अब आप अपने अकाउंट से Train Ticket Online Book कर सकते है. ऐसी ही टेक्नोलॉजी की जानकारी हिंदी में जानने के लिए रोज विजिट करे डिजिटल हिंदी क्लब.

By Ankur

Related Post

Leave a Reply