Google adsense से पैसे कैसे कमाए.
how to make money with गूगल ऐडसेंस in hindi
हेलो दोस्तो आप सब कैसे हैं.
दोस्तों नमस्कार है आपका मेरे ब्लॉग में.
आज मैं आपको बताऊंगा गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमा सकते हैं. कैसे घर बैठे कोई भी अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकता है. अगर आपने मेरा पहला आर्टिकल पड़ा होगा तो मैंने उसमें बताया कि गूगल ऐडसेंस क्या है. और यह कैसे काम करता है. दोस्तों सबसे पहले मैं बताना चाहूंगा कि आप पैसे कमाए कुछ इस तरीके से कि आप पैसे को earn करें ना कि पैसा आपको.
दोस्तों पैसे कमाने के बहुत सारे साधन है लेकिन इंटरनेट से पैसा कमाना एक पढ़े-लिखे बंदे का काम है. दोस्तों ज्यादातर यह मायने रखता है कि पैसा कैसे कमाया जाए. लेकिन कई लोगों के लिए यह बस इतना जरूरी होता है कि किसी तरीके से पैसे आ जाए ना कि किस तरीके से पैसे जुटाए गए हो.
दोस्तों इसी तरीके से एक यह तरीका है ऑनलाइन बिजनेस पैसा अर्न करने का वह भी इंटरनेट के जरिए.
दोस्तों कोई भी मेथड शुरू करने से पहले आप अपने ऊपर खुद पर भरोसा रखें. अगर आपको अपने ऊपर ही भरोसा नहीं होगा तो कोई भी मेथड आपके लिए काम नहीं करेगा. दोस्तों आप के अंदर कॉन्फिडेंस होना चाहिए. ओवरकॉन्फिडेंस भी नहीं. अगर आपको सही लगता है यह मेथड तो जस्ट गिव इट गो. सोचिए मत और बस अपना Effort डालिए.
ब्लॉगिंग एक कुछ ऐसा ही तरीका है आपकी बिजनेस को एक्सपेंड करने का. लेकिन अगर आप अपने लिविंग के लिए ब्लॉगिंग से पैसे करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. कुछ भी आसान जैसा शब्द डिक्शनरी में नहीं होता. दोस्तों 3 तरीके पैसे कमाने के जो मेरे लिए काम करें हैं.
नंबर वन
ब्लॉगिंग
नंबर 2
फ्री लांसिंग
नंबर 3
ड्रॉपशिपिंग.
अगर आप दोस्तों ब्लॉगिंग से खूब सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एंटरप्रेन्योर बनना पड़ेगा. जो लोग अच्छा पैसा कमाते हैं उसको सब लोग एंटरप्रेन्योर ही बोलते हैं. अगर आप ब्लॉगिंग या ड्रॉपशिपिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको एक अपना मेथड क्रिएट करना पड़ेगा और जो काफी सेल हो.
दोस्तों आइए नजर डालते हैं एक बारी के आप इन तीन मेथड में से कितना पैसा कमा सकते हैं ऑनलाइन.
Blogging
6 to 7 figures in usd
Freelancing
6 figures in usd
Dropshipping
6 figures in usd
दोस्तों आप किसी भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं जिसके बारे में आपको knowledge ho.
दोस्तों आइए जानते हैं गूगल ऐडसेंस के बारे में दोबारा.
गूगल ऐडसेंस ऑनलाइन बिजनेस का किंग है. और यह पब्लिशर्स यानी की वेबसाइट ऑनर्स के लिए भी आसान है. इसको यूज़ करना. इटिस pretty simple.
आप अपना अकाउंट गूगल ऐडसेंस पर बनाएं. उनके दिए गए हुए एड कोड को अपनी वेबसाइट पर लगाएं. जब भी लोग इन ऐड्स पर क्लिक करेंगे. गूगल आपको 1 सीपीसी देगा. सीपीसी होता है कॉस्ट पर क्लिक. जय एक बहुत ही आसान तरीका है पैसिव इनकम बनाने का. दोस्तों लेकिन मैं बता दूं दुनिया में कुछ भी चीज आसान नहीं होती. इसके लिए आपको खूब सारा आर्टिकल या कंटेंट अपनी वेबसाइट पर डालना होगा. वह भी वेल इनफॉर्मेटिक.
गूगल ऐडसेंस कैसे काम करता है.
दोस्तों गूगल ऐडसेंस एडवरटाइजर्स और पब्लिशर्स को मिलाता है. जिसको अपनी वेबसाइट एडवर्टाइज करानी हो गूगल के पास जाता है. पब्लिशर को पैसे अर्न करने हो वह भी गूगल के पास जाता है. गूगल बस यही काम करता है दोनों को मिलाता है बीच में अपना कुछ कमीशन रख कर. जैसे कि मान लीजिए आप कार बाय सेल का काम करते हैं. आप पुरानी कार खरीदकर किसी और को बेच देते हैं बीच में कमीशन रख कर. दोस्तों लेकिन इसमें नया पुराना कुछ नहीं है बस यही अंतर है. बीच में कमीशन गूगल रखता है. गोस्वामी करता हूं आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया तो अपना व्यू शेयर करें. धन्यवाद