नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की Mbps, Gbps, Kbps की Full form क्या होती है और इनका hindi meaning क्या होता है. आपको बता दे की ये Memory Storage होता है जिसके size के हिसाब से उनका अलग अलग नाम लिखा गया है. kbps, mbps का इस्तेमाल internet speed को मापने के लिए भी किया जाता है जिसकी मदद से हमे पता चलता है की इन्टरनेट की स्पीड क्या है. या फिर आप इसे सरल भाषा में इस प्रकार जान सकते है की kbps, mbps और gbps data की speed को मापने के लिए इस्तेमाल किये जाते है. अगर स्पीड 215Kb/ps आती है तो इसका मतलब है की 1 सेकेण्ड में 215KB डाटा ट्रांसफ़र हो रहा है, इसी प्रकार MBPS और GBPS किसी भी डाटा के transafer होने की गति को दर्शाते है. आइये जानते है की kbps, mbps और gbps की Full-form क्या होती है.
KBPS, MBPS और GBPS की jankari – Full form in hindi
आइये जानते है की इनकी फुल फॉर्म क्या होती है और सबसे बड़ी और ज्यादा गति किसकी होती है कोन माना जाता है और ये किस प्रकार कार्य करता है. इन डेटा speed को मापने के लिए अलग अलग गति के लिए अलग अलग bytes का प्रयोग किया जाता है.
Kbps full form क्या होती है?
ये इक speed counter होता है जो डाटा के transfer होने की गति को दर्शता है KBPS का फुल फॉर्म (kilobits per second) जिसका मतलब है की 1 second में कितनी KB डाटा ट्रान्सफर हो रहा है अब चाहे वो डाटा internet पर जा रहा हो या फिर इक device से दूसरी device में. इस प्रकार आप समाज गये होगे kbps के बारे में.
Mbps Full form क्या होती है?
Mbps की फुल फॉर्म (Megabits per second) इसका मतलब होता है की 1 सेकेण्ड में कितनी MB डाटा बेजा जा रहा है या फिर प्राप्त किया जा रहा है. इसका इस्तेमाल भी internet पर data की speed मापने और device to device डेटा बेजने की गति को मापने के लिए किया जाता है.
Gbps Full Form क्या है?
Gbps की फुल form ( gigabit per second ) होती है ये दुनिया की सबसे ज्यादा fast speed होती है जो internet पर data बेजने के लिए उपयोग की जाती है. gbps speed भी डाटा की गति होती है high speed internet gbps में होते है जिसका इस्तेमाल NASA में किया जाता है fast डाटा ट्रान्सफर के लिए. आज के समय सबसे ज्यादा स्पीड gbps की मानी जाती है.
Also Read
- Digital Signature क्या है? कैसे काम करता है
- Many Important Full Forms In hindi – जरुरी फुल फॉर्म
- What Is Internet In Hindi – इन्टरनेट क्या है?
- New Android SmartPhone (Buy) खरीदने से पहले रखे इन 5 बातों का ध्यान
Final word
ये थी जानकारी GBPS, Kbps और Mbps की Full Form के बारे में जिसमे हमने आपको सबसे अच्छी information बताई जो आपको जरुर समज आ गयी होगी. अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरुर करे और technology से releted और भी जानकारी हिंदी में जानने के लिए डेली visit करे डिजिटल हिंदी क्लब.