Math Magic Trick in Hindi – नमस्कार दोस्तों आज हम आपको गणित यानि Math की जादुई Trick बताने वाले है जो की बहुत ही intresting और cool है. जिसमे आप गणित के सवाल को ट्रिक्स के जरिये आसानी से हल कर सकते है. ये सभी method बहुत ही आसन है जिनसे आप गणित के नंबर आसानी से हल कर सकते है. कैलकुलेशन fast कर सकते है किसी की भी Age निकल सकते है गणित के जरिये. और भी बहुत सारे ऐसे हल निकाल सकते है जिन्हें लोग कठिन समजते है. गणित कोई कठिन विषय नही है बस आपको इसे चाहे से समजना होता है और Formula व् Tricks का इस्तेमाल करके कोई भी सवाल आसानी से हल किया जा सकता है. जिनमे से कुछ Tricks में आपको बताने वाला हु.
5 Cool Math Tricks In Hindi – (Math Magic Trick) |
5 Top Math Magic Trick in Hindi – (Mind Trick)
- सबसे पहले आप अपने किसी दोस्त को same तीन नंबर सोचने को बोलिए जैसे की 333- 555- 888 कुछ इस तरह के नंबर.
- अब आप अपने दोस्त से कहे की जो नंबर सोचा है उसे जोड़े जैसे 4+4+4 = 12 एस तरह से लेकिन अपने दोस्त से कहे की सिर्फ याद रखे किसी को बताने नही.
- अब आप दोस्त से कहे की जो Same तीन नंबर सोचे थे 444 उनमे जो नंबर जोड़ के आया था 12 उससे भाग देगे. जैसे की 444/12 = 37 भाग देने के बाद Magical नंबर 37 आएगा.
- एस प्रकार से किसी भी same ३ digit के जोड़ का उसके नंबर में भाग देने पर answer हमेसा 37 ही आता है
- अपने दोस्त को बोले की वो कोई 5 नंबर अपने मन में याद करे जैसे- 12345
- अबी दोस्त से बोलो की जो नंबर याद किया है उसमे 11 से गुणा करदे multiply जैसे की – 12345*11 जिसका उत्तर आएगा 135795
- अब जो उत्तर आया है उसमे 9091 का गुणा करने को कहे जैसे 135795*9091 = 1234512345
- गुना करने के बाद जो नंबर हमने बोला था याद करने को वो 2 बार आ जायेगा एक ही लाइन में.
- हेना मस्त MAth Trick.
- Ring Topology क्या है,Ring Topology के फायदे और नुकसान’
Difference Between c & c++ Programing Language
- सबसे पहले आप अपने दोस्त से कहे की वो अपने जन्म का महिना का नंबर अपने मन में याद करे जैसे- March 3, August 8 इस तरह से महिना का नंबर.
- अब महीने के नंबर को 5 से गुण करने को कहे जैसे – 8*5 = 40
- जो नंबर आया है 40 उसमे 6 को जोड़ने को कहे जैसे 40+6 = 46
- अब जो नंबर आया है 46 उसमे 4 से गुणा करे और फिर 9 जोड़ दे जैसे 46*4 = 184+9 = 193
- जो नंबर आया है 193 इसमे 5 से गुना करे जैसे 193*5 = 965
- अब आप अपने दोस्त से कहे की उसकी जो जन्म की तारीख से उसे 965 में में जोड़े जैसे 20 August है तो 965+20 = 985
- अपने दोस्त से कहे की 985 में से 165 घटा दे उसके बाद आपके दोस्त की जन्म का महिना और तारीख आपके सामने आ जाएगी जैसे की 985-165 = 820 इसमे 8 का मतलब August और 20 तारीख है, जो की मेरी Date Of Birth है.
- तो दोस्तों इस तरह आप किसी की भी Date और Birth निकाल सकते है पता कर सकते है
- सबसे पहले आप अपने दोस्त को कोई १ नंबर सोचने को बोलिए जैसे की 8
- अब जो नंबर सोचा है उसमे 2 से multyply करके को बोलिए जैसे 8*2 = 16
- जो नंबर आया है उसमे 9 जोड़ने के लिए ओने दोस्त से कहे. 16+9 = 25
- अब जो नंबर आया है उसमे 3 घटने को कहे जैसे 25-3 = 22
- अपने दोस्त से कहे की जो नंबर आया है उसे 2 से भाग दे जैसे 22/2 = 11
- अब जो नंबर आया है उसे अपने दोस्त से कहे जो नंबर सोचा था उसमे से खता दे. जैसे 11-8 = 3
- हुआ न जादू कोई भी नंबर सोचिये लेकिन उसका उत्तर 3 ही आएगा.
5. ये Math Trick बहुत Special है –
ये भी जाने –
1. OTP (One Time Password) क्या है? पूरी जानकारी
2. Google Play store Paid app Free Download Trick