नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है RAC के बारे में जो की रेलवे से सम्बन्धित है. आज आप जानेगे की RAC क्या है? RAC Mean in Hindi, रेल रिजर्वेशन में RAC सीट क्या होती है. रेल में सफ़र करना सभी को अच्छा लगता है. ज्यादा दूर के सफ़र में यात्री रेल रिजर्वेशन करा लेते है जिससे उनका सफ़र और भी आरामदायक हो जाता है. लेकिन जब कभी हम रेल टिकेट के लिए रिजर्वेशन करते है तो उसमें रिजर्वेशन सीट नंबर confirm ना होकर RAC Ticket में चली जाती है. इसका मतलब होता है की आप रेल में सफ़र कर सकते है लेकिन आपको बस बेठने के लिए जगह दी जाएगी.
RAC क्या है? रेल रिजर्वेशन में RAC Seat क्या होती है. |
RAC की full Form (Reservation Against Cancellation) होती है. RAC की स्तिथी में यात्री को सिर्फ बठने के लिए जगह दी जाती है. लेकिन अगर किसी की ticket cancel होती है तबी आपको उसकी जगह पूरी सीट दी जाती है.
RAC PNR STATUS CHECK करने के लिए यह क्लिक करे
RAC क्या है रेल रिजर्वेशन में – RAC Ticket का क्या मतलब होता है
रेल रिजर्वेशन में RAC की स्तिथि में यात्रिओ को बठने के लिए आमने सामने की सीट दी जाती है. लेकिन उन दोनों में से कोई इक अपनी Ticket Cancel करा लेता है. तो फिर दोनों सीट जोड़ कर इक कर दी जाती है और दुसरे व्यक्ति को पूरी सीट दे दी जाती है. जिससे वो आराम से सफ़र कर सकता है. rac क्या है रेल रिजर्वेशन में की जानकारी पड़े और जाने रक के बारे में.
- Sahaj Portal जन सेवा केंद्र क्या है? कैसे खोले – पूरी जानकारी
- आधार कार्ड देखे Aadhar card check करे पूरी जानकारी
- IRCTC की जानकारी और IRCTC में New Account कैसे बनायें? – Full Guide
- Aadhar Card Ko Bank Account Se Link Kaise Kare.
Race s6 71 hai sit milega
Wait Karo Apko Bata diya jayega counter par agar koi seat cancel hoti hai to